....

Samsung galaxy s7 से मिल रही कड़ी टक्कर, iPhone 6s की बिक्री हुई कम

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के लिए ये खबर एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. दरअसल सैमसंग के गैलेक्सी S7 मॉडल ने आईफोन की बिक्री पर जबरदस्त असर डालते हुए iPhone 6s को पीछे छोड़ दिया है. मार्केट एनालिसिस के मुताबिक iPhone 6s के यूजर्स की संख्या तेजी से गिरती जा रही है.
इसके पीछे की वजह एनालिसिस रिपोर्ट ने ये बताई है कि एप्पल ने इस बार iPhone 6s में किसी खास फीचर्स को ना देकर अपने यूजर्स को निराश किया है. हांलाकि इस फोन में 3D टच जैसा नया फीचर दिया गया था लेकिन ये भी ग्राहकों को लुभाने में नाकाम रहा है. iPhone 6s की बिक्री तेजी से घट रही है जिसका सीधा फायदा सैमसंग को हो रहा है.
पिछली तिमाही में एप्पल ने पहली बार आईफोन की बिक्री में बड़ी गिरावट देखी है. ये एप्पल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. हो सकता है कि ये गिरावट अगले जून तक जारी रहे.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment