नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब एक महिला ने अपने मृत पति के स्पर्म से प्रेगनेंट होने की ख्वाहिश जाहिर की।
इसके लिए महिला ने डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वे उसके पति के स्पर्म को स्टोर कर लें, लेकिन डॉक्टरों ने भारतीय कानून का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, दिल्ली में रहने वाली महिला की शादी के कुछ साल ही बीते थे, लेकिन वह मां नहीं बन सकी थी।
लेकिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद महिला ने अपने पति के स्पर्म को स्टोर करने का अनुरोध किया, क्योंकि वह अपने मृत पति के ही बच्चे की मां बनना चाहती थी।
इसके लिए महिला को परिवार वालों से भी सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि भारत में अब तक पोस्टमार्टम से शुक्राणु की फिर से प्राप्ति के लिए नियम नहीं बने हैं।
इस बाबत डॉक्टरों का कहना है कि इसके लिए लंबे समय से विचार किया जा रहा है लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हुआ है।
डॉक्टरों ने बताया कि स्पर्म निकालना बहुत ही सरल प्रक्रिया है। यह पांच मिनट में हो सकता है, लेकिन इसको लेकर कुछ नैतिक और कानूनी अड़चने हैं।
बता दें कि इजरायल में पति की मौत के बाद स्पर्म कलेक्ट किया जा सकता है और पत्नी एक साल के भीतर इसका इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन यदि पत्नी की भी मौत हो जाए तो उस स्पर्म को कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
0 comments:
Post a Comment