....

जाकिर के भारत लौटने पर सस्पेंस, कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई रद्द

विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के भारत लौटने पर सस्पेंस बना हुआ है. उसे सऊदी अरब से सोमवार को भारत लौटना था.

CISF के सूत्रों के मुताबिक, पहले सूचना थी कि जाकिर सुबह 8 बजे पहुंचेगा, लेकिन वह 8 बजे भारत नहीं पहुंचा. सीआईएसएफ को अब तक सूचित नहीं किया गया है कि वो कब पहुंचेगा.

 इस बीच 12 जुलाई को होने वाली उसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. उसका कार्यालय जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की नई तारीख की घोषणा करेगा.

जाकिर नाइक की देश वापसी के साथ अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उसकी गिरफ्तारी की जाएगी? बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस और जांच एजेंसियां नाइक की विदेशी फंडिंग और विवादित भाषणों की जांच कर रही हैं. 
इसके अलावा मुंबई में उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा भी दर्ज है. आरोप है कि जाकिर नाइक की तकरीरों से दुनिया भर के युवा गुमराह होकर आतंकवाद के रास्ते चलने लगे हैं

इससे पहले रविवार को बांग्लादेश की सरकार ने जाकिर नाइक के पीस टीवी चैनल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया. इस तरह की खबरें आने के बाद पीस टीवी पर प्रतिबंध लगाया गया है कि उसके ‘भड़काऊ’ भाषण से प्रेरित होकर कुछ आतंकवादियों ने देश के एक होटल पर हमला किया.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment