....

बैंकों में भरे जाएंगे 19,243 क्लर्कों के पद

आई.बी.पी.एस. यानी इंस्टीच्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलैक्शन द्वारा सी.डब्ल्यू.ई. (कॉमन रिटेन एग्जामिनेशन) क्लर्क-6 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 
इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क के 19,243 पदों के लिए किया जाएगा। 1 अगस्त, 2016 के अनुसार न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 28 वर्ष की आयु वाले स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
आयोग की वैबसाइट पर 22 अगस्त से 12 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस बार की मुख्य परीक्षा में कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं। इस परीक्षा में परीक्षार्थी को निर्धारित अवधि में ही किसी एक खंड के प्रश्न का उत्तर देना होगा।
एक खंड का समय पूरा हो जाने के बाद ही दूसरे खंड का प्रश्न पत्र कम्प्यूटर पर खुलेगा जबकि पहले ऐसा नहीं था जबकि प्रारंभिक परीक्षा पूर्व पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment