लंदन में रेस्तरां को चलाने वाली कंपनी लॉलीपॉप ने एक खास तरह का रेस्तरां खोला है। इस रेस्तरां में आप किसी भी तरह से खाना खा सकते हैं, जैसे की कपड़े पहन कर या फिर अपने सारे कपड़े निकाल कर।
इस रेस्तरां को चलाने वाली कंपनी का कहना है की रेस्तरां में किसी भी तरह की अशुद्धता नहीं है साथ ही रसायन, सिंथेटिक रंगों, बिजली, फोन और बिना कपड़ों के एक दिन यहां एक अलग तरह से मजे किये जा सकते हैं।
इस तरह से इंसान हर तरह की चीजों से एक दिन आजादी महसूस करेगा। इस कंपनी का कहना है की पहले जब इंसान जंगल में रहा करता था तब वह कपड़े नहीं पहनता था।
उसी तरह से उस माहौल को फिर से महसूस करने के लिए इस रेस्तरां को वैसा डिज़ाइन किया गया है। वहीं इस रेस्तरां को घेरने के लिए बांस के बने प्राकृतिक दीवारों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं यहां बिजली की जगह रौशनी के लिए मोमबत्ती की रोशनी का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह से यह अनोखा रेस्तरां बेहद अलग और खास है।
0 comments:
Post a Comment