....

महिला ज्योतिषी की तस्वीर हुई पॉर्न साइट पर वायरल

मुंबई।   पुलिस ने हरियाणा के हिसार जिले के 33 वर्षीय एक शख्स को एक महिला ज्योतिषी के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उस फोटो को अपलोड करने और उसके बाद उस महिला से पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 सचिन ओम प्रकाश नाम के इस आरोपी शख्स ने पॉर्न साइट से किसी फिल्म एक्ट्रेस की फोटो लेकर उस पर इस पीड़ित महिला ज्योतिषी आयशा (बदला हुआ नाम) की फोटो लगा उसे फेसबुक और दूसरी साइटों पर अपलोड कर दिया।
 उसके बाद इस शख्स ने ज्योतिष महिला की दोस्त को भेज दिया जिसने पीड़ित महिला को फौरन इत्तिला दिया।
मिड-डे की खबर के मुताबिक, आयशा की फोटो और भी कई पॉर्नोग्राफिक वेबसाइट्स पर अपलोड की गई थी। 
जब पीड़ित महिला ज्योतिषी ने इस आरोपी शख्स से संपर्क किया तो इसने उस फोटो को हटाने के लिए 5 से 25 हजार रूपए तक मांगे।
आयशा ने कहा, 'हालांकि, इसने कोई ज्यादा रकम नहीं मांगी थी उसके बावजूद इसके व्यवहार को हम नहीं प्रोत्साहित करना चाहते थी।
 इसलिए, मैं बांगुर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गई लेकिन, उन्होंने साइबर सेल में जाने के लिए कहा।' 
आरोपी शख्स ने कई फेसबुक अकाउंट्स बनाकर और उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कई नामों से अपलोड कर चुका था।
मुंबई के मलाड की रहनेवाली इस महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि मार्च महीने में वाधवा ने उसे फेसबुक फ्राइंड रिक्वेस्ट भेजी थी जिसे उसने डिक्लाइन कर दिया। 
जिसके बाद गुस्से में आकर उस शख्स ने फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसकी दोस्त को भेज दिया।
उस महिला ने कहा, 'मैं ऐसा मानती हूं कि इस मामले में सिर्फ अकेली मैं ही पीड़ित नहीं हूं। उसने जरूर दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा ही किया होगा, लेकिन इस मामले में पुलिस ने हमारी मदद की है।
 मैं सरकार से ये कहना चाहती हूं कि कुछ कदम उठाकर साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाए।
पुलिस ने वाधवा के हिसार का पता उसके कंप्यूटर सिस्टम के आईपी एड्रेस के जरिए लगाया। 
जिसके बाद एक बांगुर नगर की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। 
जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 385, 500 और 506 के साथ ही आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment