....

पत्नियां छुपाती हैं अपने पति से कई बातें

औरतों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। कई बातें उनके पेट में पचती नहीं है और कई बातों को वो किसी के सामने जाहिर नहीं होने देती है। महिलाएं बेहद जटिल स्‍वभाव की होती हैं उन्‍हें समझने के लिए उनकी जैसी सोच और विचार अपना पाना भी आसान बात नहीं है।

पुरूष के मन में जो बात होती है उसे वह अपनी प्रिय से छुपाने की कोशिश करना भी चाहें तब भी नहीं छुपा पाता है लेकिन महिलाएं इसमें माहिर होती हैं। 

अगर कोई बात उन्‍हें मन में रखनी होती है तो वो उस बात को खुद भी नहीं दोहराती या याद रखती हैं और अगर उनके मन में वो चल रही होती है तो उसे बड़े स्‍मार्ट तरीके से टाल जाती है।

आपको जानकर ताज्‍ज़ुब होगा कि आपकी पार्टनर अपनी बेस्‍टफ्रैंड को सारी बात बताती हैं, यहां तककि बिस्‍तर पर आपकी परफॉर्मेंस के बारे में भी वह उससे कुछ भी नहीं छुपाती है। लेकिन अगर आप कभी उससे यह बात शेयर करेंगे तो वह इंकार ही करेगी।

आपकी पार्टनर आपको कभी नहीं बताएगी कि आपसे पहले उसके कितने लोगों के साथ शारीरिक सम्‍बंध थे। अगर उसने शराब के नशे में सब उगल दिया तो बात अलग है।

आपकी पार्टनर कितने भी समय से आपके साथ रह रही हो, लेकिन वो हमेशा आपसे अनवैक्‍स और गंदी त्‍वचा को छुपाने की कोशिश करती रहेगी।

आपके साथ सम्‍बंध कितना भी मधुर क्‍यों न हो, लेकिन अगर आपसे कोई दिक्‍कत होती है तो वह अपने एक्‍स के बारे में जरूर सोचेगी और आपकी तुलना उनसे करेगी।

हर लड़की अपने पार्टनर को हमेशा जज करती रहती है। उसे हमेशा परफेक्‍ट पार्टनर चाहिए होता है। कई बार उसे शक भी होता है और वो उस शक को दूर करने के लिए भी काफी जोर लगा देती है।

महिलाएं लगातार इस कोशिश में रहती हैं कि वो जिसे प्‍यार करती हैं वाे दिन रात उनके ही बारे में सोचता रहे। इसलिए, वो हर जगह उनका ध्‍यान आकर्षित करने में लगी रहती हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment