बॉलीवुड कपल रितेश और जेनेलिया देशमुख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। जनेलिया ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया है। 'हाउसफुल 3' के अभिनेता और उनकी अभिनेत्री पत्नी का पहले भी डेढ़ साल का एक बेटा रियान है।
रितेश ने इंस्टाग्राम पर बड़े बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरी आई और मेरे बाबा ने मुझे गिफ्ट में एक छोटा भाई दिया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके...प्यारा रियान।
जेनेलिया ने भी ये खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, हम जितने के लायक हैं उससे अधिक देने के लिए भगवान तुम्हारा शुक्रिया।रितेश और जेनेलिया 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे।
रितेश ने इंस्टाग्राम पर बड़े बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरी आई और मेरे बाबा ने मुझे गिफ्ट में एक छोटा भाई दिया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके...प्यारा रियान।
जेनेलिया ने भी ये खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, हम जितने के लायक हैं उससे अधिक देने के लिए भगवान तुम्हारा शुक्रिया।रितेश और जेनेलिया 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे।
बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने भी रितेश और जेनेलिया को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी।
0 comments:
Post a Comment