पटना : लालू प्रसाद यादव आज 69th बर्थडे मना रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के कई नेता उन्हें बधाई देने पहुंचे। लालू ने मिठाई खिलाकर नीतीश का स्वागत किया।
इससे पहले, शुक्रवार रात 12 बजे लालू ने केक काटकर जन्मदिन के जश्न की शुरुआत की। पटना में कई जगह लालू को जन्मदिन की बधाई देते पोस्टर लगाए गए हैं। लालू ने आज 69 पाउंड का केक काटा।
युवा राजद की ओर से 69kg की फूलों की माला तैयार कराई गई है। विधायक भोला यादव ने कहा कि शाम में लोकगीत का प्रोग्राम होगा। इसमें छोटू छलिया समेत कई जाने-माने कलाकार हिस्सा लेंगे।
देर शाम राजस्थान के बच्चा कव्वाल अपनी टीम के साथ परफॉर्म करेंगे। शाम के समय पूड़ी, खीर और सब्जी का भोज होगा।
जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे नीतीश ने कहा कि लालू का जीवन संघर्ष से भरा है। वे जिस तरह के बैकग्राउंड से निकलकर
आए हैं और जिस ऊंचाई को हासिल किया है, वह बहुत बड़ी बात है।
हम लोग सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। हम कितना भी अच्छा काम करें, लेकिन कुछ लोग हैं जो कहेंगे कि कुछ हो ही नहीं रहा है। जन्मदिन के मौके पर मेरी शुभकामना है कि लालू इसी प्रकार से राजनीति के और ऊंचे शिखर को छूते रहें।
0 comments:
Post a Comment