....

virginity test में फेल रही पत्नी, 48 घंटे में तोड़ी शादी

नासिक.   वर्जिनिटी टेस्ट में पत्नी के फेल होने का आरोप लगाते हुए 48 घंटे बाद एक शख्स ने शादी तोड़ दी। यह वाकया महाराष्ट्र के नासिक जिले का है। जानकारी के मुताबिक, शख्स ने इसकी शिकायत पंचायत से की और उसके बाद उसे पत्नी को तलाक देने की मंजूरी मिल गई।

जानकारी के मुताबिक, 22 मई को नासिक के एक लड़के की अहमदनगर की एक लड़की से शादी हुई थी।बताया जाता है कि इसके बाद जाति पंचायत ने दूल्हे को एक सफेद रंग की चादर दी थी।

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे से कहा गया था कि शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद चादर वो पंचायत को वापस लौटा दे।  जब दूल्हे ने पंचायत को वह बेडशीट दिखाई तो उस पर ब्लड के निशान नहीं थे। इसके बाद पंचायत ने दूल्हे को शादी खत्म करने की मंजूरी दे दी।

 शादी टूटने से परेशान लड़की के सपोर्ट में कई सोशल एक्टिविस्ट आ गई हैं। सोशल वर्कर रंजना गवांडे और कृष्णा चांदगुडे ने कहा, लड़की पुलिस भर्ती की तैयारी करती है और इस कारण फिजिकल टेस्ट के लिए ट्रेनिंग करती है।

इसमें दौड़, लॉन्ग जम्प, साइकलिंग जैसी एक्सरसाइज शामिल है।  गुरुवार को इस मसले पर वे पंचायत के नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं। अगर मामला नहीं सुलझा तो वे पुलिस में शिकायत करेंगी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment