....

तिहाड़ जेल में बंद सुब्रत राय को SC ने दी 4 हफ्ते की पैरोल

नई दिल्ली:  तिहाड़ जेल में बंद सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा को सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ़्तों के पैरोल पर रिहा कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख को चार हफ्ते की पैरोल दी है। सहारा प्रमुख को अपनी मां छब‌ि रॉय के अंत‌िम संस्कार में शाम‌िल होने के ‌ल‌िए पैरोल म‌िली है। 

सुब्रत को यह पैरोल मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने दी है, जिसकी मांग सुब्रत की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने की थी। पैरोल के चार हफ्तों के दौरान सादी वर्दी में सिपाही उनकी निगरानी करेंगे।

तिहाड़ जेल में बंद सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा की मां छबि रॉय का देहांत गुरुवार देर रात लखनऊ में हो गया था। सुब्रत रॉय करीब दो साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं और मां के निधन पर उन्होंने लखनऊ आने के लिए सुप्रीम कोर्ट से पैरोल मांगी थी।
तिहाड़ जेल में बंद सुब्रत रॉय सहारा से करीब दो वर्ष से मिलने का इंतजार कर रहीं उनकी बीमार मां बेटे से मिलने की इच्छा में ही जिंदा थीं। बेटे से मिलने की अधूरी इच्छा के साथ गुरुवार देर रात 1:34 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
बीमार मां श्रीमती छबि रॉय के लिए लखनऊ के सहारा शहर, गोमतीनगर में ही एक छोटा का अस्पताल बनाया गया था। जहां पर वह करीब दो वर्ष से डॉक्टरों की देखरेख में थीं।वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की मां 95 वर्षीया छबि रॉय का लंबे समय से इलाज चल रहा था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment