....

kerala : 22वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे पिनरई विजयन

केरल विधानसभा चुनाव में माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार आज शपथ लेगी। पिनरई विजयन आज केरल के 22वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। राज्यपाल पी सदाशिवम आज शाम चार बजे सेंट्रल स्टेडियम में उनको सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 

केरल के मुख्यमंत्री बनने जा रहे पिनरई विजयन ने मंगलवार को कहा कि केरल में माकपा नीत नयी एलडीएफ सरकार जनता की सरकार होगी और यह जाति, धर्म एवं राजनीतिक दायरे से परे हटकर कामकाज करेगी। उन्होंने राज्य की बेहतरी के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों से मदद भी मांगी। 

नयी सरकार के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किये जाने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, यह जनता की सरकार होगी और लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी। जाति, धर्म और राजनीतिक दायरे का बंधन नहीं होगा और हम इसी भावना के साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा, इस सरकार में हर किसी का हक है और समाज को समझना चाहिए कि अगर लोग पीठ दिखाएंगे तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। यह लोगों का सहयोग है जो लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। विजयन ने कहा कि यह सरकार न्याय, भाईचारे, समृद्धि और विकास के लिए काम करेगी। 

उन्होंने कहा कि नयी सरकार बुधवार शाम चार बजे सेंट्रल स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेगी और समाज के विभिन्न तबकों के लोग इसमें मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण के बाद शाम साढ़े छह बजे के करीब कैबिनेट की पहली बैठक होगी।

विजयन ने बताया कि उन्हें अभी तक सभी मंत्रियों के नाम की सूची नहीं मिली है और सूची पूरी होने पर वह राज्य के राज्यपाल से कल सुबह ही मिल सकते हैं। 

विजयन ने सभी वर्ग के लोगों से सहयोग मांगते हुए कहा, 16 मई का विधानसभा चुनाव जमकर लड़ा गया। वह समाप्त हो गया। प्रत्याशी चुने जा चुके हैं और उन्हें सरकार बनाने का बहुमत मिला है। राज्य की बेहतरी के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment