संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में चल रहे ऑटो एक्सपो ‘ऑटोमेकैनिका दुबई-2016’ में 10 लाख डॉलर (करीब 6.7 करोड़ रुपये) कीमत की सोने की कार पेश की गई है। पूरी तरह सोने से मढ़ी इस कार का नाम ‘गॉडजिला’ है, जिसको कुहल रेसिंग ने पेश किया है।
कुहल रेसिंग स्पोर्ट्स कारों को सजाने और संवारने का काम करती है। गॉडजिला को बनाने के लिए निसान आर-35 जीटी-आर को सोने की कार का रूप दिया गया। इस कार को आर्टिस, कुहल रेसिंग और नक्काशी का काम करने वाली ताकाहिको इजावा ने तैयार किया है।
इस सोने की कार में 3.8 लीटर क्षमता वाला वी-6 ट्विन टर्बो इंजन लगा है, जो 545 हॉर्स पावर का है। इसका लुक ऐसा है कि चलने में हवा का अवरोध नहीं पैदा होता है और इसको बेहद सटीकता के साथ हैंडल किया जा सकता है। इसमें छह गियर हैं। आगे और पीछे के गियर के लिए अलग-अलग क्लच हैं।
कुहल रेसिंग स्पोर्ट्स कारों को सजाने और संवारने का काम करती है। गॉडजिला को बनाने के लिए निसान आर-35 जीटी-आर को सोने की कार का रूप दिया गया। इस कार को आर्टिस, कुहल रेसिंग और नक्काशी का काम करने वाली ताकाहिको इजावा ने तैयार किया है।
इस सोने की कार में 3.8 लीटर क्षमता वाला वी-6 ट्विन टर्बो इंजन लगा है, जो 545 हॉर्स पावर का है। इसका लुक ऐसा है कि चलने में हवा का अवरोध नहीं पैदा होता है और इसको बेहद सटीकता के साथ हैंडल किया जा सकता है। इसमें छह गियर हैं। आगे और पीछे के गियर के लिए अलग-अलग क्लच हैं।
0 comments:
Post a Comment