बाराबंकी. सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपी बाबा स्वामी परमानंद को शुक्रवार को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी।
बाबा पर आरोप है कि वो उन महिलाओं को सेक्शुअली हैरेस करता था, जो बच्चे न हो पाने की वजह से परेशान रहती थीं।
बाबा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह महिला के साथ यौन संबंध बनाते देखा गया।
इसके बाद पुलिस ने वीडियो और ग्रामीणों के बयानों को आधार बनाकर बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी और अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के हरकत में आते ही बाबा लापता हो गया। इसके बाद उसकी शिष्या चंचल पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। यहां से एक-एक कर बाबा की करतूतें सामने आने लगीं।
23 मई को देर रात पुलिस ने आखिरकार बाबा को उसके ड्राइवर के साथ बाराबंकी से गिरफ्तार किया।
0 comments:
Post a Comment