लखनऊ। उप्र से राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा समेत समाजवादी पार्टी के सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सपा महासचिव रामगोपाल यादव व शिवपाल यादव की उपस्थिति में राज्यसभा के लिए नामांकन करने वालों में संजय सेठ, सुखराम यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर निषाद और सुरेंद्र नागर भी शामिल थे।
विधान सभा के प्रमुख सचिव और पीठासीन अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया कि सभी उम्मीदवारों ने दो-दो सेट में नामांकन कराया है।
बुधवार को नामांकन का दूसरा दिन सपा के नाम रहा। विधान भवन के सेंट्रल हाल में सभी सपा प्रत्याशी एक साथ नामांकन पत्र जमा कराने पहुंचे।
दोपहर 12.45 बजे सबसे पहले अमर सिंह ने पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनकी पत्नी और दो बेटियां भी साथ थीं।
इसके बाद बेनी प्रसाद वर्मा ने पर्चा भरा, फिर कुंवर रेवती रमण सिंह, संजय सेठ, सुखराम यादव, विशंभर निषाद व सुरेंद्र नागर ने एक-एक करके नामांकन कराया।
इससे पहले सपा मुख्यालय पर उम्मीदवार व पार्टी नेता एकत्र हुए और मुलायम सिंह से मिलकर काफिले के रूप में विधानसभा की ओर कूच किया। नामांकन के दौरान वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन कराएंगे। बसपा ने सतीश मिश्रा व अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।
0 comments:
Post a Comment