नई दिल्ली. पाकिस्तान और चीन पर नजर रखने के लिए भारत यूएस से 40 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा। इसके लिए दोनों के देशों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है। ये ड्रोन चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर घुसपैठ को रोकने और हिंद महासागर में चौकसी के लिए काफी अहम होंगे।
बता दें कि यूएस के डिफेंस सेक्रेटरी एश कार्टर 10 अप्रैल को भारत आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ड्रोन की डील को लेकर प्रपोजल दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन नेवी को हिंद महासागर में निगरानी के लिए इनकी जरुरत है।इंडियन एयर फोर्स ने वॉशिगंटन से 100 ऑर्म्ड प्रीडेटर सी एवेंजर एयरक्रॉफ्ट देने के लिए कहा था।
बता दें कि यूएस इन एयरक्रॉफ्ट का इस्तेमाल नॉर्थवेस्ट पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आसपास आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए करता है। इंडियन आर्मी अफसरों का कहना है वे उम्मीद कर रहे हैं कि एश कॉर्टर और मनोहर पर्रिकर इस ऑर्म्ड एयरक्रॉफ्ट की डील को लेकर बातचीत करेंगे ।
लेकिन अफसरों के मुताबिक, यह डील होने के पहले यूएस को 234 देशों के मिसाइल टेक्नोलॉजी रिजीम ग्रुप और यूएस कांग्रेस से परमिशन लेनी होगी।
0 comments:
Post a Comment