कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नौ विकेट की एकतरफा जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।
आंद्रे रसेल (24 रन पर तीन विकेट) और ब्रैड हाग (19 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से दिल्ली को 98 रन पर ढेर करने के बाद केकेआर ने कप्तान गंभीर (नाबाद 38) और रोबिन उथप्पा (35) के बीच पहले विकेट की 69 रन की साझेदारी की मदद से 14 . 1 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की।
गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘रसेल सुबह ही कोलकाता आया था। उसने गेंद के साथ जिस तरह की शुरूआत की वह शानदार था। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। जब हमने उन्हें 98 रन पर रोका तो हमारा आधा काम पूरा हो गया था।’
उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह के विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं, यही कारण है कि हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी में किसी एक को अंत तक खेलना था। पेशेवर टीमें ऐसा ही करती हैं। ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी थी।
0 comments:
Post a Comment