....

Delhi : odd-even फाॅर्मूला आज से 15 दिन तक, नियम तोड़ने पर 2000 रुपये का जुर्माना

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सम -विषम योजना का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा।
 योजना के तहत शहर की सड़कों पर सम तारीख के दिन सम संख्या वाले और विषम तारीख के दिन विषम संख्या वाले निजी वाहन चलेंगे। 
नियम तोड़ने वाले पर दो हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। योजना का पहला चरण इस साल एक से 15 जनवरी तक चला था। 
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय का दावा है कि लोगों को परेशानी हो इसके लिए भरपूर इंतजाम किए गए हैं। शहर में ट्रैफिक पुलिस के 2,000 जवान तैनात रहेंगे। साथ ही, 580 इन्फोर्समेंट ऑफिसर भी मुस्तैद रहेंगे।

 व्यवस्था बनाने के लिए रोजाना 5,331 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर भी सड़कों पर होंगे। सरकार ने स्कूली बच्चों की वैन को स्कूल टाइम में योजना से अलग रखा है। महिलाओं को भी छूट दी गई है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment