नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक जनवरी 2016 से 6.0% बढ़ाया गया है और यह 125% हो गया है।
वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, ‘केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2016 से मौजूदा 119% से बढ़ाकर 125% हो जाएगा।’ महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा पिछले महीने की गयी थी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत एक जनवरी 2016 से अतिरिक्त किस्त जारी करने का फैसला किया था।
महंगाई भत्ता (डीए) तथा महंगाई राहत का सरकारी खजाने पर बोझ जनवरी 2016 से फरवरी 2017 तक क्रमश: 6,796.50 करोड़ रुपये तथा 7,929.24 करोड़ रुपये होगा।
इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
0 comments:
Post a Comment