....

धमकी के बाद देशद्रोह के आरोपी कन्हैया-उमर की सुरक्षा बढ़ाई

नई दिल्ली।  एक अज्ञात युवक के फोन ने दिल्‍ली पुलिस के कान खड़े कर दिए। आखिर उस फोन में क्‍या संदेश था कि पुलिस ने आनन-फानन में कन्‍हैया कुमार और उमर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ानी पड़ी।
गौरतलब है कि अज्ञात युवक ने जेएनयू के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि कैंपस में जो बस आई है उससे वह हथियार व कारतूस लेकर आया था, जिसे ब्रह्मपुत्र छात्रावास में रिसीव किया जा चुका है। इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम में भी फोन कर इसकी सूचना दी।
देशद्रोह के मामले में फंसे जेएनयू के छात्र उमर खालिद को मारने के लिए कैंपस में रिवाल्वर व कारतूस भेजने का मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के साथ कन्हैया की भी सुरक्षा बढ़ा दी है।
दक्षिण जिला की पुलिस और जेएनयू के सुरक्षाकर्मी जबतक सचेत होते डीटीसी बस कैंपस से जा चुकी थी। हालांकि, तिलक मार्ग इलाके में पुलिस ने बस की पहचान कर उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर एक सीट के नीचे से बैग में कारतूस से भरा हुआ रिवाल्वर मिला।
बैग से एक पत्र भी बरामद हुआ जिसमें लिखा है कि रिवाल्वर को उमर की हत्या करने के लिए भेजा गया है। मामले की जांच में जिला पुलिस, स्पेशल सेल व आइबी की टीम जुट गई है।
 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉलर का मोबाइल नंबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment