....

agusta westland deal : राज्यसभा में हंगामा, सोनिया बोलीं- मेरे पास छुपाने को कुछ नहीं

अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर घूसकांड पर सियासी गलियारों में एक बार फिर भूचाल आया है। भाजपा जहां इसे मौका मानकर कांग्रेस से सफाई मांग रही है वहीं कांग्रेस इस मामले में चुप बैठने के बजाए पलटवार करने का मन बना चुकी है। सोनिया गांधी ने तो इस मामले में ये कह दिया कि विरोधियों को बोलने दो मेरा नाम, मेरे पास छुपाने को कुछ नहीं।

भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने जैसे ही राज्यसभा में सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा कि घूस का पैसा इनके पास भी आया है। कांग्रेस के सभी सांसद वेल में आकर हंगामा करने लगे। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही से सोनिया गांधी का नाम हटा दिया गया है। 

इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि इटली के पीएम और अपने पीएम के बीच क्या कोई मुलाकात हुई। इस आरोप का जवाब देते हुए नेता सदन अरुण जेटली ने कहा ये आरोप निराधार है। 

इस बीच जैसे ही भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी का नाम लिया सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस कारण सदन को स्थगित करना पड़ गया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment