....

WC-टी20, IND की रोमांचक जीत के बाद पत्रकार के सवाल पर भड़के कैप्टन कूल धोनी

बेंगलुरु :  आईसीसी विश्वकप टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में महज एक रन से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी से जब पत्रकार ने पूछा कि भारत ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद तो बरकरार रखी है, लेकिन 40 से ज्यादा रनों के अंतर से जीत दर्ज नहीं कर पायी तो जैसे-तैसे जीत दर्ज करने पर क्या कहेंगे? इस सवाल पर धोनी भड़क गये और कहा कि लगता है आप टीम इंडिया की  खुश नहीं हैं। 
आपके भाव और सवाल से लगता है कि आप खुश नहीं है कि हम जीत गए हैं। धोनी ने कहा कि क्रिकेट में पहले से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मैदान पर सभी निर्णय लेने होते हैं और हालात के हिसाब से काम करना होता है।
इससे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस जीत से काफी खुश थे और उन्होंने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्होंने तनाव के समय धैर्य बरकरार रखा। 
जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ छह रन दिए जबकि पंड्या ने अंतिम तीन गेंद तीन विकेट झटककर भारत को शानदार जीत दिलाई।
 धौनी ने कहा, ‘बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की सिवाय दूसरे ओवर को छोडकर (जिसमें चार चौके लगे) पहली गेंद पर मिसफील्ड और फिर कैच छोडने के कारण वह दबाव में आ गया था जिसके कारण ऐसा हुआ।' पंड्या ने अंतिम ओवर करने में काफी समय लिया और इस दौरान धौनी उन्हें लगातार सलाह देते रहे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment