....

एथिक्स कमेटी ने ब्रिटिश नागरिकता मुद्दे पर राहुल गांधी को भेजा नोटिस

ब्रिटिश नागरिकता विवाद का मामला सामने आने पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी इस समिति के अध्यक्ष हैं। भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने सोमवार को बताया कि कमेटी ने नोटिस जारी करके राहुल गांधी से पूछा है कि क्या उन्होंने स्वयं को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया है।

राहुल गांधी संभवतः आज इस नोटिस का जवाब दे सकते हैं। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमणियम स्वामी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सबूत पेश करें कि वह ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे उनकी नागरिकता पर सवाल खड़ा नहीं कर रहे हैं।

 असल में ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेज बता रहे हैं कि राहुल ब्रिटिश नागरिक हैं। स्वामी ने कहा था कि राहुल के बदले उनकी पार्टी कांग्रेस की ओर से सफाई में कहा जा रहा है कि यह टाईपिंग की गलती है। लेकिन ब्रिटिश दस्तावेजों में पांच बार टार्इपिंग की गलती नहीं हो सकती है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment