नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान में जमात-उद-दावा और अंतरराष्ट्रीय तौर पर घोषित आतंकवादी हाफिज सईद की गतिविधियों पर ‘गंभीर चिंता’ जताते हुए पाकिस्तान से उसपर लगाम कसने को कहा।
एक दिन पहले ही मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता सईद ने पठानकोट जैसे और हमलों को अंजाम दिये जाने की चेतावनी दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हाफिज सईद वैश्विक तौर पर घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है।
उसका यह दावा रत्ती भर भी सही नहीं है कि उसके कई सहयोगी संगठन परमार्थ कार्य कर रहे हैं।’ स्वरूप ने कहा, ‘वह आतंकी गतिविधियों और इनके लिए आर्थिक मदद में शामिल है। यह सभी के लिए गंभीर चिंता की बात होनी चाहिए कि सईद और उसके साथी पाकिस्तान में उनकी गतिविधियों में लगातार शामिल हैं।’
0 comments:
Post a Comment