....

कछुआ बदल सकता है आपकी ज़िंदगी

वास्तुशास्त्र और फेंगशुई के बारे में जो लोग जानते हैं उन्हें पता है कि इनके टिप्स आपकी ज़िंदगी को कितना खुशनुमा बना सकते हैं। इसलिए आप भी इन टिप्स को आजमाकर अपने परिवार, व्यापार और दिनचर्या को और भी बेहतर बना सकते हैं।
तीन हरे पौधे मिट्टी के बर्तनों में घर के अंदर पूर्व दिशा में रखें। ध्यान रहे कि फेंगशुई में बोनसाई और कैक्टस को हानिकारक माना जाता है क्योंकि बोनसाई प्रगति में बाधक एवं कैक्टस हानिकारक होता है।
वास्तु के अनुसार घर के पूर्वोत्तर कोण में तालाब या फव्वारा या जलस्रोत शुभ होता है। फेंगशुई के अनुसार इसके पानी का प्रवाह घर की ओर होना चाहिए न कि बाहर की ओर।
घर के सदस्यों की दीर्घायु के लिए स्फटिक का बना हुआ एक कछुआ घर में पूर्व दिशा में रखें।
घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रखने के लिए पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे से पात्र में नमक भर कर रखें और हर चौबीस घंटे के बाद नमक बदल दें।
अपने ऑफिस में पूर्व दिशा में लकड़ी से बनी ड्रैगन की एक मूर्ति रखें। इससे ऊर्जा एवं उत्साह प्राप्त होंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment