....

ISIS और अलकायदा से अमेरिका को सीधा खतरा : ओबामा

वॉशिंगटन: अलकायदा एवं आईएसआईएस से अमेरिका को सीधा खतरा है।अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित दुनिया के कई हिस्सों में दशकों से अस्थिरता बनी हुई है ।
कांग्रेस को अपने आखिरी ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ में ओबामा ने कहा ‘अलकायदा और अब आईएसआईएल दोनों से ही हमारे लोगों को सीधा खतरा है क्योंकि आज की दुनिया में मुट्ठी भर आतंकवादी.. जिनके लिए अपने खुद के सहित मानव जीवन का कोई महत्व नहीं है.. बहुत बड़ा नुकसान कर सकते हैं।’ 

यह ओबामा का आठवां ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ था। उन्होंने कहा कि अलकायदा और आईएसआईएल जैसे आतंकी समूह देश में लोगों के दिमाग में जहर भरने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं, वे अमेरिकी सहयोगियों को कमजोर करते हैं। 

ओबामा ने कहा ‘लेकिन हमने आईएसआईएल को नष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया है। यह दावा करना एक तरह से उनकी मर्जी के अनुसार चलना है कि यह तीसरा विश्व युद्ध है। ’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बड़ी संख्या में लड़ाके अपार्टमेंट और गैराजों में साजिश रचते हैं और नागरिकों के लिए बड़ा खतरा पेश करते हैं जिसे रोका जाना चाहिए लेकिन वे हमारे राष्ट्रीय अस्तित्व के लिए खतरा नहीं हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘आईएसआईएल यही कहानी बताना चाहता है । गुट में लोगों को भर्ती करने के लिए वह यही दुष्प्रचार करते हैं।’ ओबामा ने कहा ‘हमें उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि हम गंभीर हैं और इस लड़ाई में उस झूठ का सहारा ले कर हमें महत्वपूर्ण सहयोगियों को दूर करने की जरूरत नहीं है कि आईएसआईएल दुनिया के सबसे बड़े धर्मों में से एक का प्रतिनिधि है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment