मुंबई. टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के घर पर कुछ लोग घुसे और खुद को पुलिस एजेंट बताकर उनसे छेड़खानी की। उनकी शिकायत पर कांदिवली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
प्रत्यूषा के घर में घुसे 10 लोगों ने पहले उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बारे में पूछा। जब एक्ट्रेस ने कहा कि राहुल घर पर
नहीं है तो उनसे छेड़छाड़ की गई। प्रत्यूषा के मुताबिक, ‘‘सोमवार शाम सात बजे इन लोगों ने दरवाजे पर इतनी जोर से धक्का मारा कि मेरे चेहरे और कंधे पर चोट लग गई।
फिर मैंने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस को बुलाया। इसके बाद वे भागे।'' बता दें कि प्रत्यूषा बालिका वधू में आनंदी का रोल कर चुकी हैं।
इसके अलावा वे बिग बॉस कंटेस्टेंट रही हैं। एशियन एज अखबार के मुताबिक, प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल ने कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन लिया था। वे इसकी ईएमआई रेगुलर तरीके से नहीं भर रहे थे।वे अमित दलवी नाम के रिकवरी एजेंट के कॉन्टैक्ट में थे। राहुल ने 31 दिसंबर को दलवी को फोनकर कहा था कि वे आकर एक इंस्टॉलमेंट ले जाएं।जब दलवी उस दिन राहुल के घर पहुंचे तो राहुल ने उनसे मारपीट की।
इसके बाद राहुल के खिलाफ रिकवरी एजेंट दलवी ने कांदीवली पुलिस थाने में 1 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई।इसके बाद दलवी अपने साथियों को लेकर प्रत्यूषा के घर पहुंचा। प्रत्यूषा ने कहा कि राहुल शहर से बाहर हैं। इस पर दलवी चला गया।
आरोप है कि दलवी आैर उसके साथी सोमवार शाम दोबारा प्रत्यूषा के घर गए।
आरोप है कि दलवी आैर उसके साथी सोमवार शाम दोबारा प्रत्यूषा के घर गए।
0 comments:
Post a Comment