....

पठानकोट एयरबेस: भारत ने आतंकी हमले के सुबूत पांच देशों को सौंपे

भारत ने पठानकोट एयरबेस पर दो जनवरी को हुए आतंकी हमले के सुबूत पांच देशों अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जापान और दक्षिण कोरिया को भी सौंपे हैं। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान ने हमले के संबंध में सियालकोट और बहाबलपुर से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाक सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर छापी है कि भारत ने इन पांचों देशों को वही सुबूत दिए हैं, जो उसने पाकिस्तान को सौंपे हैं। इन सुबूतों को सौंपते हुए भारत ने इन देशों से पाकिस्तान पर दबाव डालने का भी आग्रह किया है। पाकिस्तानी सूत्रों का कहना है कि पांचों देशों ने भारत को भरोसा दिया है कि वे पाकिस्तान पर हमले के जिम्मेदार लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहेंगे।

इस बीच, एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अमेरिकी विदेश मंत्री जाॠन कैरी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के हवाले से कहा है कि आतंकी हमले के संबंध में पाकिस्तान में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अखबार के मुताबिक शरीफ ने कैरी को जानकारी दी है कि भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबरों के आधार पर पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सियालकोट और बहाबलपुर में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रधानमंत्री शरीफ ने विदेश मंत्री कैरी को बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में सियालकोट के जैश-ए-मोहम्मद के कुछ पदाधिकारी भी शामिल हैं। इसी तरह, पठानकोट में मारे गए एक आतंकी के कुछ परिजनों को बहाबलपुर में हिरासत में लिया गया है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment