नई दिल्ली : सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' मॉडल प्रिंस नरूला के नाम रहा। उन्हें विजेता घोषित किया गया है, जबकि उपविजेता का खिताब ऋषभ सिन्हा के नाम रहा।
ऋषभ ने वाइल्ड कार्ड के जरिये शो में प्रवेश किया था। इससे पहले वे एमटीवी के 'रोडीज' और 'स्प्लिट्स विला' जैसे शो भी जीत चुके हैं। प्रिंस नरूला को बिग बॉस ट्रॉफी और 35 लाख रुपये से सम्मानित किया गया।
फिनाले में प्रिंस और ऋषभ के अलावा मंदाना और रोशेल शामिल थीं। दोनों महिला कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए प्रिंस और ऋषभ विनर और रनरअप बनें।
0 comments:
Post a Comment