....

टी-20 : श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

मेलबर्न : पहला टी20 मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में हराकर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. पहला मैच 37 रन से जीतकर श्रृंखला में 1 . 0 की बढत बनाने वाली भारतीय टीम इस दौरे पर पहली बार अपना दबदबा कायम कर सकी है. वनडे श्रृंखला के दौरान टीम में ऐसा आत्मविश्वास देखने को नहीं मिला था. भारत का इरादा दूसरे मैच के जरिये ही श्रृंखला अपने नाम करने का होगा ताकि सिडनी में आखिरी मैच में वह प्रयोग कर सके. आस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में आखिरी वनडे के जरिये भारत ने जीत का स्वाद चखा. इसके बाद एडीलेड में पहला टी20 जीता और अब टीम प्रबंधन इस लय को कायम रखना चाहेगा.

भारतीय खेमा अभी तक सही संयोजन नहीं तलाश सका है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरकीरत मान और रिषि धवन को उतारकर अतिरिक्त स्पिनर को नहीं चुना. युवराज सिंह और सुरेश रैना का खेलना तय था जिससे धोनी के पास गेंदबाजी के विकल्प भी बढे. आर अश्विन ने पहले टी20 में वापसी की जबकि जसप्रीत बुमरा ने अपने पदार्पण मैच में प्रभावित किया. गेंदबाजी अब भारत के लिये कोई समस्या नहीं लग रही और बल्लेबाजी क्रम लगभग तय है. अजिंक्य रहाणे हालांकि अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्होंने कल सिर्फ थ्रो डाउन का अभ्यास किया लिहाजा धोनी उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे.

एडीलेड में जीत के बाद धोनी ने स्वीकार किया कि अभी कई समस्यायें है लेकिन यह नहीं बताया कि वह क्या हल निकालेंगे. वह उसी एकादश को उतारेंगे जिससे युवराज और रैना पर फोकस रहेगा. रैना ने एडीलेड ओवल पर 34 गेंद में 41 रन बनाये. विराट कोहली के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर भारतीय बल्लेबाजों को आखिरी दस ओवरों में कोई दिक्कत नहीं आई. रैना ने सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment