....

CBI छापों पर बोले केजरीवाल : राजेंद्र कुमार तो केवल बहाना हैं, मैं हूं निशाना

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के दफ्तर में सीबीआई ने आज छापा मारा. इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने राजेन्द्र कुमार को पूछताछ के लिए हेडक्वॉर्टर ले गयी. पूछताछ के बाद सीबीआई ने राजेन्द्र कुमार व छह अन्य लोगों पर अपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया. 
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर कथित रूप से छापेमारी के आरोप से पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए सीबीआई ने मीडिया को बताया कि छापेमारी पूरी तरह से नियमों के दायरे में की गयी है. राजेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. केजरीवाल आधारहीन आरोप लगाकर हमारी जांच बाधित न करें. 
सीबीआई की प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा लगाये आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं. हम दिल्ली सरकार से निवेदन करते हैं कि हमारी जांच को बाधित न करें. सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा कि छापेमारी राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर की गई, मुख्यमंत्री के कार्यालय पर नहीं.
गौरतलब है कि सीबीआई की ओर से कहा गया है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुल 14 स्थान पर छापेमारी की गयी है. राजेंद्र कुमार के यहां की गयी छापेमारी में तीन अचल संपत्ति और 2.4 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. सीबीआई ने बताया कि राजेंद कुमार अपने ईमेल एकाउंट की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. एक अन्य आरोपी टीसीआईएल के जीएम जीके नंदा के यहां से 10.5 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. 
छापेमारी की पुष्टि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की. अरविंद केजरीवाल ने ट्‌वीट किया है कि नरेंद्र मोदी मुझसे राजनीतिक रूप से नहीं निपट पा रहे हैं, तो उन्होंने यह कायरता पूर्ण कार्य किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को कायर और मनोरोगी भी बताया था.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment