नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि क्लाइमेट के लिए दुनियाभर के नेताओं को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन उनकी एक मंत्री ने इस पर अलग बयान दिया है। महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को कहा कि क्लाइमेट चेंज के लिए भारत भी जिम्मेदार है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान मेनका ने कहा- क्लाइमेट चेंज के लिए हमें पश्चिम के देशों को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए।
मेनका ने कहा- इन देशों ने यह सब तकरीबन 100 साल पहले किया था। मौजूदा हालात में भारत क्लाइमेट को बिगाड़ने वाला ‘मेन प्लेयर’ है। मेनका बोलीं- भारत, ब्राजील और चीन मीथेन गैस के सबसे बड़े उत्पादक देश हैं। लेकिन हम लोग मीथेन के इफेक्ट के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीथेन कार्बन डाय ऑक्साइड की तुलना में 26 गुना ज्यादा तेजी से क्लाइमेट को नुकसान पहुंचाती है।
मेनका ने चेन्नई में बारिश के बाद आई बाढ़ पर भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा- चेन्नई में हो रही भारी बारिश क्लाइमेट चेंज का ही नतीजा है। उन्होंने चेताया कि आने वाले 10 दिन में वहां इससे भी ज्यादा बारिश होने की आशंका है।
0 comments:
Post a Comment