....

हाफिज सईद बोला - कयामत तक साबित नहीं कर पाओगे मेरा गुनाह

नई दिल्ली. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे पर कमेंट किया है। आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ सईद ने भारत को चुनौती दी है। उसने कहा है कि सात साल में भारत मुंबई हमलों में हमारा कोई हाथ होने की बात साबित नहीं कर सका। न ही वह कयामत तक ऐसा कर सकेगा।

 हाफिज ने भारत को ललकारने वाला एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। इसमें कुछ लोगों के बीच वह कह रहा है, "इन्होंने (पाकिस्तान के नेताओं ने) तो कुछ नहीं कहा। सुषमा को जवाब मैं देता हूं। सुनिए। बंबई अटैक को सात साल हो गए, तुम साबित नहीं कर सके। कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते।"  एक और ट्वीट में उसने कहा, "भारत मुंबई हमले का सबूत देने में नाकाम रहा है। वहीं, मोदी ने खुद ही 1971 को सबसे खतरनाक आतंकवाद कबूल किया है।" 1971 के आतंकवाद से हाफिज का मतलब भारत-पाकिस्तान जंग से है।

हाफिज ने कई बार भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कहा है कि भारत जंग चाहता है और पाकिस्‍तान को उसे करारा जवाब देना ही होगा। सईद ने यहां तक कहा कि एक बार पाकिस्‍तान करारा जवाब देगा तो पूरा भारत घुटनों के बल झुका होगा।  हाफिज सईद ने कहा था, “भारत के साथ मुख्य मुद्दा कश्मीर ही है और इस मामले में हमें डिप्लोमेसी की पूरी ताकत लगानी चाहिए। भारत ने गोलीबारी करके जंग का एलान कर दिया है। भारत ने एनएसए लेवल की बातचीत रद्द ही इसलिए की, क्योंकि वह बातचीत नहीं, बल्कि जंग चाहता है।”

पाकिस्तान हाफिज पर एक्शन का वादा करता रहा है, लेकिन हमेशा भारत की बात ठुकराता रहा है। पिछले महीने जब पाकिस्तानी पीएम अमेरिका गए थे, तो उस दौरान भी उन्होंने बराक ओबामा से हाफिज पर कार्रवाई का वादा किया था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment