....

डेयरडेविल्स ने युवराज को दिखाया बाहर का रास्ता

दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के लिए पहली ट्रेडिंग विंडो में अनुभवी खब्बू बल्लेबाज युवराज टीम को टीम से रिलीज कर दिया जबकि भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने निकाला।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में जगह पाने वाले युवराज को दिल्ली टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह 14 मैचों में 20 से भी कम की औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे।

डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा कि युवराज सिंह महान खिलाड़ी हैं और उन्हें बाहर करने का मकसद अपना बजट सुधारना है। वह अच्छे फार्म में है और भारतीय टीम में उन्होंने वापसी की है। हमने बजट के कारण यह फैसला लिया। मैंने खुद युवराज से बात की है और हमारे आपसी संबंध अच्छे हैं।
आईपीएल की मौजूदा छह टीमों में से डेयरडेविल्स फरवरी को होने वाली नीलामी में 36 करोड़ 85 लाख रुपये लेकर उतरेगी। दुआ ने कहा कि हमने एंजेलो मैथ्यूज को भी रिलीज किया है लिहाजा हम 23 करोड़ रुपये बचा रहे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले साल के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बेली को रिलीज किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी को रिलीज किया। मुंबई इंडियंस ने भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को निकाला।

डेयरडेविल्स ने 10 खिलाड़ियों को निकाला जबकि पंजाब और सनराइजर्स ने आठ खिलाड़ियों को निकाला है। आरसीबी ने 14, मुंबई इंडियंस और केकेआर ने 10-10 खिलाड़ियों को निकाला।
डेयरडेविल्स के पास नीलामी के लिए 36.85 करोड़ रुपये होंगे जबकि सनराइजर्स के पास 30 करोड़ 15 लाख रुपये का पर्स होगा। मुंबई इंडियंस के पास 14 करोड़ 40 लाख रुपये होंगे।

केकेआर के पास 17 करोड़ 95 लाख रुपये जबकि पंजाब और आरसीबी के पास क्रमश: 23 करोड़ और 21 करोड़ 62 लाख रुपये होंगे।

दो नई टीमों इंटेक्स राजकोट और संजीव गोयनका की पुणे फ्रेंचाइजी के पास 27 करोड़ रुपये होंगे। उन्होंने प्रतिबंधित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स से पांच पांच खिलाड़ी खरीदे हैं। सलामी बल्लेबाज जहीर खान को डेयरडेविल्स ने टीम में रखा है जिनका यह आखिरी सत्र होगा। दिल्ली ने मनोज तिवारी और आरसीबी ने अशोक डिंडा को रिलीज कर दिया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment