....

चीन ने आतंकवाद रोधी कानून को मंजूरी दी

चीन की शीर्ष विधायिका ने रविवार को देश के प्रथम आतंकवाद रोधी कानून को मंजूरी दे दी। देश में आतंकवाद से निपटने और वैश्विक सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थाई समिति के साप्ताहिक द्वैमासिक सत्र के अंत में नीति निर्माताओं ने इस विधेयक को मंजूरी दी।

यह कानून बहुत ही संवेदनशील समय पर पारित हुआ है। पेरिस में आतंकवादी हमले, मिस्र में रूस के यात्री विमान पर हमला, इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा बंधकों की निर्मम हत्या जैसी घटनाएं दुनिया में बढ़ रहे आतंकवाद से आगाह कर रही हैं। गौरतलब है कि रविवार को स्वीकृत इस कानून से पहले चीन में आतंकवाद रोधी कोई विशेषीकृत कानून नहीं था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment