....

विमान के इंजन में फंसकर टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत

मुंबई मुंबई हवाई अड्डे पर एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खिंचे चले जाने से विमान के एक तकनीकी कर्मी की मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब छत्रपति शिवाजी घरेलू हवाईअड्डे के बे संख्या 28 से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली उडान संख्या एआई 619 के सह-पायलट ने गलती से इंजन शुरु करने का संकेत समझा और उसे चालू कर दिया, जिससे इंजन के करीब खडा कर्मचारी रवि सुब्रमण्यम इंजन में खिंचा चला गया. 
घटना रात करीब 8:40 बजे की है. एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, ‘विमान के सह-पायलट ने गलती से इंजन चालू करने का संकेत समझा. जैसे ही उन्होंने इंजन चालू किया, पास में खडा टेक्निशियन उसमें खिंचा चला गया.' लोहानी ने कहा कि वह इस दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम मुंबई हवाई अड्डे पर आज रात घटी इस दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं और हमें अफसोस है कि एयर इंडिया के एक टेक्नीशियन की एआई 619 विमान को पीछे ले जाने के दौरान हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गयी. घटना की जांच की जा रही है. शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी शोक-संवेदनाएं हैं.' 
पुलिस उपायुक्त (जोन 4) वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि एयर इंडिया के विमान को शाम 7:30 बजे उडान भरनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से इसमें देरी हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टेक्निशियन के शव को निकाला जो बहुत बुरी हालत में था. डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने शव का पंचनामा कर लिया है और मामला दर्ज करने से पहले कानूनी राय लेगी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment