वॉशिंगटन. रिपब्लिकन लीडर टेड क्रूज अपने साथी डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम विरोधी बयानों से इत्तेफाक नहीं रखते। टेड ने कहा है कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां करोड़ों अमनपसंद मुस्लिम रहते हैं। इनमें भारत एक मिसाल है।
बता दें कि ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि यूएस में मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी चाहिए। क्रूज और ट्रंप यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने की दौड़ में शामिल हैं।
टेक्सास से सीनेटर टेड ने बुधवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कहा कि दुनियाभर में करोड़ों शांतिप्रिय मुस्लिम रह रहे हैं, जैसे भारत में। टेड ने कहा कि भारत में मुस्लिमों को कोई परेशानी नहीं है। इसके उलट अल कायदा और इस्लामिक स्टेट के कंट्रोल वाले इलाकों में मुस्लिमों पर ही जुल्म हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कट्टरपंथ के खिलाफ जारी लड़ाई में मजहब को आधार नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने यूएस के 32वें प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के स्टेटमेंट का जिक्र करते हुए कहा- सभी मुस्लिम आतंकवादी या कट्टरपंथी नहीं हैं।
बता दें कि रूजवेल्ट ने कहा था कि घोड़े चुराने वाले सभी चोर डेमोक्रेट हैं, लेकिन सभी डेमोक्रेट चोर नहीं हैं।
0 comments:
Post a Comment