....

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा,एक दिन एक होंगे भारत, पाक, बांग्लादेश

संघ के प्रवक्ता रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का कहना है कि एक दिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश फिर से एक होंगे। वह भी बिना किसी जंग के और आपसी रजामंदी से। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने के लिए किए सरप्राइज दौरे की रात ही न्यूज चैनल अल जजीरा ने राम माधव का इंटरव्यू प्रसारित किया। इसमें राम माधव ने कहा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अभी भी लगता है कि करीब 60 साल पहले यह हिस्से ऐतिहासिक वजहों से अलग हो गए थे, वह फिर से सद्भावना से एक साथ हो जाएंगे। अखंड भारत का निर्माण करेंगे।' 

पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान विजिट की वर्ल्ड मीडिया में तारीफ हो रही है। उनके इस कदम को दोनों साउथ एशियाई देशों के लिए बड़ा डेवलपमेंट माना जा रहा है। वर्ल्ड मीडिया के बड़े दिग्गजों ने इसे पॉजिटिव अप्रोच बताया है, वहीं पाक के मीडिया में इसे साल का सबसे बड़ा सरप्राइज बताया गया है। वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि भारत-पाक के ठंडे-गर्म रिश्तों के बीच मोदी के पाक दौरे ने मानो रीसेट बटन दबा दिया है। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि पुराने नेता दूसरों की पॉलिसी पर चलते थे। लेकिन मोदी की डिप्लामेसी एक तरह से डिप्लोमैटिक डांस है। 

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने पीएम नरेंद्र मोदी के लाहौर दौरे पर जमकर भड़ास निकाली। सईद ने कहा है कि पाकिस्तान के पीएम ने निजी दोस्ती के लिए देश के दुश्मन का ऐसा स्वागत किया। उसने पीएम मोदी को कातिल कहते हुए उन्हें पेशावर में स्कूल पर हुए हमले का दोषी बताया। कहा-अपनी निजी दोस्ती के लिए ऐसे कातिल का स्वागत करके नवाज ने मुल्क का दिल दुखाया है। सईद ने कहा कि पाकिस्तान को अपना सबसे बड़ा वकील समझने वाले कश्मीरी पाकिस्तान में मोदी के स्वागत को देख कर रो रहे हैं। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment