....

रिपब्लिकन लीडर ट्रम्प ने हिलेरी पर किया आपत्तिजनक कमेंट

मिशिगन. यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में अभी कैंडिडेट तय नहीं हुए हैं, फिर भी बयानबाजी तेज हो गई है। रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट लीडर हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया है। दो दिन पहले हिलेरी ने भी ट्रम्प पर जमकर निशाना साधा था।
 ''शनिवार को डिबेट के दौरान हिलेरी कहां गई थीं? वे बाथरूम ब्रेक के बाद देरी से क्यों आईं? उनके बिना ही डिबेट शुरू कर देना चाहिए था। मैं जानता हूं कि वे कहां गई थीं। यह शर्मनाक है। मैं इसके बारे में बात नहीं करूंगा।'' ''बराक ओबामा ने 2008 में हिलेरी को प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की रेस में इसलिए हरा दिया था क्योंकि उस वक्त भी हिलेरी ने बाथरूम ब्रेक लिया था।'' ''आज भी ओबामा से रेस हो तो वे उन्हें हरा देंगी। लेकिन मैं नहीं जानता कौन सबसे ज्यादा खराब निकलेगा? यह भी नहीं जानता कि अगला नेता कितना खराब निकल सकता है? लेकिन वे हरा तो जरूर देंगी।''

 हिलेरी क्लिंटन ने ट्रम्प के एंटी मुस्लिम बयान पर कहा था, ''वे (ट्रम्प) आईएसआईएस के लिए बेहतर रिक्रूटर बन रहे हैं।''
 बता दें कि हिलेरी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से दावेदारी में सबसे आगे चल रही हैं। हिलेरी ने शनिवार को न्यू हैम्पशायर में डिबेट में कहा कि आईएसआईएस लोगों को ट्रम्प के वो वीडियोज दिखा रहा है, जिनमें ट्रम्प इस्लाम और मुसलमानों का अपमान करते नजर आ रहे हैं। हिलेरी ने कहा, "यूएस और दुनियाभर के मुसलमानों में यह मैसेज जा रहा है कि यह 'सभ्यताओं का टकराव' है, वेस्टर्न कंट्रीज की कुछ साजिश है या इस्लाम के खिलाफ जंग' है।"
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment