....

भारत हमेशा नेपाल की मदद के लिए तैयार : सुषमा स्वराज

नयी दिल्ली :  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों पर जदयू सांसद पवन वर्मा द्वारा उठाये सवालों का  राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच अच्छे संबंध हैं. हमने कभी भी नेपाल में जरूरी सामान पहुंचाने में देर नहीं की. हमने लगातार आर्थिक मदद बनाये रखी है और आगे भी भारत हमेशा नेपाल की मदद के लिए तैयार है.
हमने  दवा समेत कई जरूरी सामान के ट्रक भेजे हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि भारत तो चाहता है कि नेपाल की मदद करे लेकिन मोदी सरकार मदद नहीं कर रही इसका मतलब क्या है? भारत और मोदी सरकार अलग है क्या? आपसे अनुरोध है कि इस तरह का आरोप ना लगायें.
जदयू के सांसद पवन वर्मा ने राज्यसभा में भारत और नेपाल के रिश्तों को लेकर सवाल उठाये थे.  विदेश मंत्री ने उनके सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पवन जी ने संयमित भाषा में पूरा सवाल किया है हालांकि उन्होंने कई कटाक्ष किये हैं लेकिन इसका उन्हें पूरा अधिकार है. इसे मैं सकारात्मक तरीक से लेती हूं. यह उनका संवैधानिक अधिकार है. भारत और नेपाल को लेकर कई तरह के दुष्प्रचार हुए.
 
उन्होंने कहा कि  मैं साफ करना चाहती हूं कि भारत ने नेपाल की हमेशा मदद की है. कई लोग आरोप लगाते हैं कि नेपाल में हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है. मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वो नेपाल में प्रधानमंत्री का भाषण सुनें. उन्होंने लोकतंत्र बहाल करने की बात कही है. हम वहां की स्थिति पर अपनी नजर बनाये हैं और संबंधों को और मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं. इस मौके पर विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा विदेशों से बेहतर संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं वो कहीं तफरी करने नहीं जाते हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment