....

रेलवे पटरी में क्रेक : ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका, हादसा टला

ग्वालियर।  ग्वालियर में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. तापमान में अचानक आई गिरावट से बढ़ी ठंड के कारण ग्वालियर के पास रेलवे पटरी में क्रेक आ गया. इस वजह से महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। ग्वालियर के नजदीक सिथौली स्टेशन के आगे रेलवे पटरी टूट गई थी. इस वजह से महाकौशल एक्सप्रेस को रोकने के निर्देश मिले थे, जिस पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग कर ट्रेन को तत्काल रोक दिया। 

इसके बाद ट्रेन को इन्हीं टूटी हुई पटरियों से बेहद धीमी रफ्तार से निकाला गया. रेलवे के इंजीनियरों का दल अब इस पटरी की मरम्मत में जुटा हुआ है।जानकारी में बताया गया है कि अचानक ठंड बढ़ने की वजह से पटरी में यह क्रेक आया है. इस वजह से अब पूरे ट्रैक की मॉनिटरिंग की जा रही है।रेलवे ने उठाए ऐहतियाती कदम शीतलहर को देखते हुए रेलवे ने अपने कर्मचारियों और ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों के साथ यात्रियों को एडवाईजरी जारी की है।

ड्राइवरों से संपर्क ठीक प्रकार से हो सके, इसके लिए वॉकी-टॉकी की अतिरिक्त बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है.रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपने 138 टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर को भी चालू कर दिया है। यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा करते समय खाने का कुछ अतिरिक्त सामान व दवाईयां लेकर चलें।
 शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में खाने का अतिरिक्त सामान रखने के निर्देश स्टाफ को दिए गए है। रेलवे ने सिग्नलों के पास रिफ्लेक्टर भी लगाए हैं, जिसकी मदद से ड्राइवरों को ज्यादा साफ विजन मिल सके। यात्रियों से कहा गया है कि यदि बच्चे भी यात्रा में साथ हैं तो दूध और अतिरिक्त भोजन का इंतजाम कर सफर किया जाए।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment