....

भारत-पाक के विदेश सचिव मिलेंगे अगले महीने

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच कम्पोजिट डायलॉग बहाल करने के फैसले के बाद अगले महीने दोनों देशों के विदेश सचिव मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। बता दें कि पिछले 15 दिन में दोनों देशों के बीच 3 बार अहम मुलाकात हुई है।

 पेरिस में क्लाइमेंट चेंज समिट के दौरान भारत-पाक के रिश्तों में भी क्लाइमेट चेंज आया। मोदी-नवाज की वहां मुलाकात हुई और 2 मिनट बातचीत भी हुई। बैंकाॅक में भारत के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर्स अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी काउंटरपार्ट नसीर खान जंजुआ के बीच मुलाकात हुई। हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस के लिए सुषमा स्वराज इस्लामाबाद गईं। यहां वे पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मिलीं।

बीते बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद से एलान किया था कि दोनों देशों के बीच कॉम्प्रिहेंसिव बायलैटरल डायलॉग (समग्र बातचीत) का सिलसिला फिर से शुरू होगा। यह बातचीत 2008 के मुंबई हमलों के बाद थम गई थी।
 सुषमा पाकिस्तान में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने इस्लामाबाद गई थीं।

 इसके तहत भारत-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद, कारोबार, सर क्रीक, कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर बीच कई लेवल पर बातचीत होगी। सुषमा ने इसे कॉम्प्रिहेंसिव बायलैटरल डायलॉग नाम दिया है। उनके मुताबिक पहले इसे कंपोजिट डालयॉग और 2008 के बाद रिज्यूम्ड डायलॉग कहा जाता था। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment