....

दिल्ली : 9 से 11 बजे तक ऑड-ईवन का ट्रायल

नई दिल्ली: दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच इसका ट्रायल भी होगा। यह योजना 1 से 15 जनवरी तक लागू होगी। दिल्ली सरकार कहना है कि ट्रायल के दौरान दो सौ जगहों पर सिविल डिफ़ेंस, वॉलंटियर्स और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल के लिए यह ट्रायल किया जा रहा है ताकि शुक्रवार से इस योजना को लागू करने में किसी तरह की दिक्कत न हो।  इस दौरान परिवहन विभाग की 66 टीमें और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की 27 टीमें भी तैनात की जाएंगी। यही नहीं 5700 सिविल डिफेंस के लोगों के अलावा एनसीसी के 100 कैडेट्स और 100 वॉलंटियर भी इसमें शामिल रहेंगे हालांकि आज ट्रायल के दौरान किसी भी गाड़ी का चालान नहीं होगा, लेकिन अगर कल से कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसे 2 हज़ार रुपये जुर्माना चुकाना होगा।


9 बजे तय जगहों पर पहुंचेंगे वॉलेंटियर ट्रैफिक पुलिस से ब्रीफ़िंग लेंगे करीब 10 हज़ार वॉलेंटियर करेंगे मदद
,सड़कों पर 3 हज़ार अतिरिक्त बसें तय लेन में ही चलेंगी बसें परिवहन विभाग की 30 टीमें रखेंगी नज़र
मेट्रो के फेरों में भी होगी बढ़ोतरी गूगल की मदद से बसों की लोकेशन जान सकेंगे ट्विटर देगा बस रूट की जानकारी ऑड ईवन योजना को सख्ती से लागू किया जा सके इसके लिए दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी और नगर निगमों समेत कई एजेंसियों को नोटिस जारी किया है और कहा है कि वे ऑड-ईवन की तारीखों के हिसाब से गाड़ियों की पार्किंग की इजाज़त दें यानी ऑड तारीख को ऑड नंबर वाली गाड़ियों को ही पार्किंग दी जाएगी और ईवन तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियों को इजाज़त होगी।

 मौजूदा समय में तीनों नगर निगमों के अंदर क़रीब ढाई सौ अधिकृत पार्किंग हैं। दिल्ली सरकार ने यह भी कहा है कि अगर निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार के करीब आठ हज़ार वालंटियर ऑड-ईवन फॉर्मूले को तोड़ने वाले कार चालकों को गांधीगिरी के जरिए मनाएंगें तो उधर ट्रैफिक पुलिस दो हज़ार का चालान करेगी। ऑड ईवन के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल के बच्चों को भी शपथ दिलाई गई।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment