सिंगापुर। ब्लॉग पर एक प्रधानमंत्री पर गलत और निराधार आरोप लगाने वाले युवक को 70 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। युवक ने एक घोटाले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री पर हेराफेरी का आरोप लगाया था। कोर्ट ने अपने फैसले में युवक के आरोप को दुर्भावना से लगाया गया आरोप बताया।
रॉय नंग ने प्रधानमंत्री ली शीन लुंग पर सेंट्रल प्रोविडेंट फंड में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था। मामले की सुनवाई कर रहे जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि रॉय ने प्रधानमंत्री पर दुर्भावना के प्रेरित होकर गंभीर आरोप लगाया था। असल में रॉय सरकार की सीपीएफ नीति की आलोचना करना चाहते थे। परन्तु उन्होंने प्रधानमंत्री को चोर कह दिया अब उन्हें प्रधानमंत्री को 70 लाख रुपये देने होंगे।
सिंगापुर में अपनी तरह के पहले मामले में 34 वर्षीय ब्लॉगर पर जुर्माना लगाया गया है। बाद में दोषी ने मान लिया कि मई 2014 में लिखा गया उनका ब्लॉग गलत और आधार हीन था। रॉय नंग पहले सरकारी कर्मचारी भी रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment