....

कड़ाके की ठंड में रेलवे ने 500 झुग्गियां ढहाई,बच्चे की मौत, सीएम का ऑर्डर नहीं मानने पर DM-SDM सस्पेंड

नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल का ऑर्डर नहीं मानने पर दिल्ली सरकार ने एक डीएम, एसडीएम और एसई को शनिवार रात में ही सस्पेंड कर दिया। अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे द्वारा अवैध कब्जा हटाए जाने के दौरान सीएम के आदेश के बावजूद पीड़ितों को कोई राहत नहीं दी।

 शनिवार देर रात एक ट्वीट कर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रेलवे ने शकूरबस्ती में 500 गरीबों की झुग्गियों को तोड़ दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान एक छह माह के बच्चे की मौत हो गई। जब एसडीएम से पीड़ित लोगों की मदद के लिए कहा गया तो उसने आदेश नहीं माना। केजरीवाल ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में ऐसी कार्रवाई करने वाले रेलवे को भगवान भी माफ़ नहीं करेगा। पूरे मामले को लेकर केजरीवाल ने रात में कई ट्वीट किए।

केजरीवाल देर रात मौके का मुआयना भी करने गए। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा, "वे पीड़ितों को ब्लैंकेट और उनके खाने-पीने का इंतजाम करें।"उन्होंने इस तरह अतिक्रमण हटाए जाने की कड़ी निंदा की। केजरीवाल ने कहा, "इस बारे में जब रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की गई तो उन्होंने भी मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।"

 रेलवे का इस मामले में कहना है कि बच्ची की मौत सुबह 10 बजे ही हो गई थी। इसका अतिक्रमण हटाए जाने से कोई लेना-देना नहीं है। रेलवे की जमीन खाली करने के लिए बस्ती के लोगों को पिछले 9 महीनों में कई नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment