इस्लामाबाद. नॉर्थ-वेस्ट पाकिस्तान के पाराचिनार में रविवार एक कपड़ा मार्केट को टाइम बम के जरिए निशाना बनाया गया। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा जख्मी हो गए। ब्लास्ट के वक्त लोग सेकंड हैंड ठंड के कपड़े खरीद रहे थे। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तानी न्यूजपेपर 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, बम डिस्पोजल स्क्वैड ऑफिशियल्स ने ब्लास्ट में टाइम डिवाइस बम के इस्तेमाल होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लास्ट के लिए 30 से 35 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
खैबर एजेंसी के पाराचिनार कपड़ा मार्केट में धमाके के वक्त काफी भीड़ थी। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। हमले में घायल हुए लोगों में 15 की हालत नाजुक है। पाराचिनार में एजेंसी का एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर है। शहर की आबादी लगभग 40 हजार है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कबीलाई इलाकों में खुर्रम एजेंसी काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यह अफगानिस्तान के तीन सूबों की सीमा से लगा हुआ है। किसी समय आतंकी गतिविधियों के लिए यह इलाका बेहद चर्चित था। बीते कई सालों में यहां ब्लास्ट, किडनैपिंग और फिरौती जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
0 comments:
Post a Comment