....

पीएम मोदी ने लिया बाढ़ का जायजा, तमिलनाडु को दी 1000 करोड़ की मदद

चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी और इससे सटे जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गुरुवार को राहत और बचाव का काम पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित जिलों के लोगों को गुरुवार को मूसलाधार बारिश से राहत मिली जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के लिए 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि देने की घोषणा की।

तटीय कुड्डलोर, विल्लुपुरम, कन्याकुमारी जिलों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भारी बारिश जारी है। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 269 हो गई। शहर के देश के अन्य हिस्सों से कटे होने के कारण हवाई, रेल और सड़क परिवहन सेवाएं निलंबित हैं जबकि माउंट रोड सहित प्रमुख सड़कों पर बाढ़ का पानी जमा होने के कारण सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है।

अगले 24 घंटों में चेन्नई, तमिलनाडु के तटीय एवं अंदरूनी इलाकों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। चेन्नई को मदुरै और उससे आगे के क्षेत्र से जोड़ने वाली ग्रैंड साउदर्न ट्रंक रोड पर भी यातायात ठप है क्योंकि कांचीपुरम जिले में कई जगहों पर दरारें आ गई हैं।

दक्षिणी रेलवे ने शनिवार तक सभी अंतर-राज्यीय एवं राज्य की ट्रेन सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की है जबकि हवाई अड्डे को भी रविवार तक बंद रखा जाएगा। आपूर्ति कम होने के कारण दूध, सब्जियों और खाद्य पदाथरें की कीमतें आसमान छू रही हैं। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए भी बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

बाढ़ की भयावह स्थिति के बीच मोदी ने चेन्नई, इसके उपनगरीय इलाकों और पड़ोसी जिलों कांचीपुरम और तिरवल्लूर के बाढ़ प्रवाहित इलाकों का हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया। बाद में उन्होंने नेवल बेस ‘आईएनएस अडयार’ में मुख्यमंत्री जयललिता से विचार-विमर्श किया और नवंबर में हुई बारिश के समय तमिलनाडु के लिए घोषित 940 करोड़ रुपये के अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। जयललिता ने भी प्रभावित इलाकों का अलग से हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया।

एक संक्षिप्त बयान, जिसे तमिल भाषा में शुरू किया गया, में मोदी ने कहा कि उन्होंने बेहद भारी बारिश के कारण हुए नुकसान और विपत्ति को खुद अपनी आंखों से देखा है। भारत सरकार इस मुश्किल घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके समर्थन में खड़ा रहूंगा।’’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment