नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने धमकी भरा एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में आईएसआईएस ने अमेरिका और पश्चिमी देशों पर हमले करने की धमकी दी है व कहा है कि सीरिया में उसके खिलाफ हवाई हमले कर रहे देशों का वही हश्र होगा जो अभी फ्रांस में हुआ है।
आईएस ने कहा है कि अपना अगला निशाना वाशिंगटन को बनाएगा। मीडिया रिपोटों के मुताबिक आईएसआईएस का धमकी भरा यह वीडियो उस समय आया है जब फ्रांस ने शुक्रवार को हुए हमलों के पीडितों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को एक मिनट का मौन रखा। आईएस ने फ्रांस में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है, इन हमलों में कम से कम 129 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईएस के इस नए वीडियो की हालांकि पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह वीडियो एक वेबसाइट पर पाया गया है। आईएसआईएस इस वेबसाइट पर अपने संदेशों को पोस्ट करता आया है। फ्रांसीसी जांच अधिकारियों ने दो और हमलावरों की पहचान की है जो पेरिस में हुए खूनी हमले में शामिल थे। इसमें वह हमलावर भी शामिल है जिसे पहले "आतंकवादी" मामले में आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय सैमी एमीमॉर बाटाक्लैन कॉन्सर्ट हॉल में 89 लोगों की हत्या में शामिल था। दूसरे हमलावर के पास से एक सीरियाई पासपोर्ट बरामद हुआ है जिस पर अहमद अल मोहम्मद नाम दर्ज है। अधिकारियों ने कहा कि अभी इन दस्तावेजों की प्रमाणिकता सिद्ध होनी है।
आईएस ने कहा है कि अपना अगला निशाना वाशिंगटन को बनाएगा। मीडिया रिपोटों के मुताबिक आईएसआईएस का धमकी भरा यह वीडियो उस समय आया है जब फ्रांस ने शुक्रवार को हुए हमलों के पीडितों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को एक मिनट का मौन रखा। आईएस ने फ्रांस में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है, इन हमलों में कम से कम 129 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईएस के इस नए वीडियो की हालांकि पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह वीडियो एक वेबसाइट पर पाया गया है। आईएसआईएस इस वेबसाइट पर अपने संदेशों को पोस्ट करता आया है। फ्रांसीसी जांच अधिकारियों ने दो और हमलावरों की पहचान की है जो पेरिस में हुए खूनी हमले में शामिल थे। इसमें वह हमलावर भी शामिल है जिसे पहले "आतंकवादी" मामले में आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय सैमी एमीमॉर बाटाक्लैन कॉन्सर्ट हॉल में 89 लोगों की हत्या में शामिल था। दूसरे हमलावर के पास से एक सीरियाई पासपोर्ट बरामद हुआ है जिस पर अहमद अल मोहम्मद नाम दर्ज है। अधिकारियों ने कहा कि अभी इन दस्तावेजों की प्रमाणिकता सिद्ध होनी है।
0 comments:
Post a Comment