....

तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव का समापन आज

पूर्णिया : सोमवार से शुरू हुआ गुरु नानक देव के तीन दिवसीय प्रकाश पर्व का बुधवार दोपहर को समापन हो जायेगा. गुरु नानक देव के 547 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय गुरुद्वारा में सोमवार से ही अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा जिसका समापन बुधवार के दोपहर में होगा.
बेलौरी के सिख भक्त सरदार गुरु चरण सिंह द्वारा अखंड पाठ एवं निशान साहिब का चोला बदला गया. प्रभात फेरी का आयोजन प्रकाश पर्व को लेकर मंगलवार की अहले सुबह सिख समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया. गुरुद्वारा से निकाला गया प्रभात फेरी शहर के आस्था मंदिर चौक होते हुए खीरू चौक से भट्ठा बाजार होकर पुन: गुरुद्वारा पहुंचा.
इस दौरान गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी लक्ष्मण सिंह एवं सरदार हरवंश सिंह, शबद कीर्तन करते देखे गये. प्रभात फेरी में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष शामिल हुए. आस्था मंदिर के निकट सरदार उपेंद्र सिंह द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. इसके उपरांत गुरुद्वारा में दीवान सजा. जिसके तहत दिल्ली से आये रागी जत्था भाई गुरुनाम सिंह द्वारा कीर्तन किया गया.
कीर्तन समापन के बाद अरदास व प्रसाद का वितरण किया गया. गुरु का लंगर के उपरांत होगा समापन बुधवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद दिल्ली से आये ज्ञानी हरनाम सिंह की ओर से शबद कीर्तन एवं गायन कार्यक्रम होगा.
मुख्य ग्रंथी लक्ष्मण सिंह बेदी गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डालेंगे. इसके उपरांत दोपहर को गुरु का लंगर कार्यक्रम होगा जिसमें सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के श्रद्धालु शामिल होंगे. फोटो: 24 पूर्णिया 12-प्रभात फेरी में शामिल लोग 13-अखंड पाठ करते ग्रंथी
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment