नई दिल्ली : पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए दोनों की मुलाकात की जानकारी दी। हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे पर बात हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल, इस गर्मजोशी से दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ भी पिंघलने की उम्मीद है। इससे पहले, रूस के उफा में दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय बैठकों से अलग द्विपक्षीय बातचीत की थी।
हाल ही में नवाज शरीफ ने बिना शर्त भारत से बातचीत पर भी सहमति दी है। इससे पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता रद्द हो गई थी, उस समय पाकिस्तान ने भारत पर शर्तें थोपने का आरोप लगाया था। फिलहाल दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर भी तनातनी चल रही है। इस पर भारत सरकार की सहमति नहीं मिल पाई है।
0 comments:
Post a Comment